यूट्यूब सब्सक्राइबर को हाइड कैसे करें || How to hide Youtube Subscriber on Android, Laptop or PC in 2020
हेलो दोस्तों मैं आज आप सभी को सब्सक्राइब काउंट यूट्यूब के कैसे हाइड करते हैं यह आप सभी को डिटेल में बताने वाला हूं प्लीज तो आप इसलिए ब्लॉक को ध्यान से पड़ेगा आप सभी को सब्सक्राइब काउंट यूट्यूब का कैसे हाइड किया जाता है इसकी आप सभी को अच्छे से समझ सके तो दोस्तों आगे बढ़ते हुए मैं आप सभी को बता दूं सब्सक्राइब काउंट हाइड करने से आप सभी को बहुत फायदा होने वाला है जैसे कि आप सभी को सब्सक्राइब काउंट ना दिखने की वजह से आप सभी के सब्सक्राइबर और बढ़ सकते है.
1. सब्सक्राइब काउंट हाइड करने के पहले स्टेप में आपको क्रोम ब्राउजर को ओपन करना होगा.
Open Chrome Browser |
2. क्रोम ब्राउज़र को ओपन करने के बाद आप सभी को सर्च बार पर टाइप करना है www.youtube.com और सर्च कर लेना है. यह सर्च करते ही आपके सामने यूट्यूब का पेज ओपन होने लगेगा तो उसे आप सभी को ओपन होने देना है ओपन होने के बाद आप सभी को कुछ ऐसा पेज दिखाई देगा.
Youtube page |
3. थर्ड स्टेप में आप सभी को क्रोम ब्राउज़र के मीनू बार पर क्लिक करना है. उस पर क्लिक करते ही आपके सामने बहुत से ऑप्शन आएंगे और आप सभी को वहां पर scroll करके नीचे जाने के बाद desktop site का ऑप्शन आएगा वहां पर आप सभी को टिक करना है. जिस तरह से पीछे की इमेज में दिखाया गया है.
डेक्सटॉप सीट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ नीचे दिखाई गई सीट की तरह यूट्यूब का पेज दिखाई देगा जैसे कि नीचे इमेज में दिखाया गया है.
4. उसके बाद आप सभी को यूट्यूब में साइन इन कर लेना है.साइन इन होने के बाद आपके सामने राइट साइड में एक आपका चैनल का लोगो दिखेगा उस पर आपको क्लिक करना है. जैसे की नीचे दी गई इमेज में दिखाया है.
5. लोगों पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत से ऑप्शन आएंगे उन ऑप्शन में से आपको यूट्यूब स्टूडियो पर क्लिक करना है जैसे नीचे दिखाई गई इमेज में है.
6. यूट्यूब स्टूडियो पर क्लिक करने के बाद आपके सामने यूट्यूब स्टूडियो का पेज ओपन होगा उसके बाद आपको नीचे लेफ्ट साइड में एकदम नीचे जाना है वहां पर आप सभी को सेटिंग का बटन दिखेगा वहां पर आपको क्लिक करना है जैसे कि नीचे इमेज में दिखाया गया है.
सेटिंग के बटन पर क्लिक करें |
7. सेटिंग पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक विंडो दिखाई देगी उस विंडो में आप सभी को चैनल दिखाई देगा वहां पर आप सभी को क्लिक करना है जैसे नीचे इमेज में दिखाया गया है.
8. चैनल पर क्लिक करने के बाद आपके सामने चार टैब आने वाले हैं उसमें से आप सभी को एडवांस सेटिंग के टेब पर क्लिक करना है जैसे इमेज में दिखाया गया है.
9. एडवांस सेटिंग टैब पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सब्सक्राइब काउंट ऑप्शन दिखाई देगा.
वहां पर पहले से टिक होगा तो आप सभी को क्या करना है कि वहां पर एंटीक कर देना है यह करने से आप सभी के यूट्यूब के सब्सक्राइबर हाइड हो जाएंगे यह सभी प्रोसेस आप लैपटॉप या फिर कंप्यूटर पर भी कर सकते हैं बस आप सभी को यहां बताई गई स्टेट में से डेस्कटॉप सीट वाला स्टेप फॉलो नहीं करना है और सभी स्टेप फॉलो करने हैं जिससे आप लैपटॉप या फिर कंप्यूटर पर भी अपनी सब्सक्राइब हाइड कर सकते हैं.
धन्यवाद ।।
और कमेंट करके जरूर बताइए कि यह ब्लॉक कैसा लगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें